महिला क्रिकेट टी -20 : भारत ने 2 गेंद पहले अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया; ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को तीन देशों की टी-20 सीरीज के एक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारत ने अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया। यह टी-20 क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा रन चेज है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने दो गेंद पहले ही 177 बनाकर जीत दर्ज की। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। वहीं, 16 साल की शेफाली वर्मा ने 28 गेंद पर 49 रन की पारी खेली। 93 रन की पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एश्ले गार्डनर मैन ऑफ द मैच रहीं।
Some stunning shots from 16-year-old Shafali Verma this afternoon, like this six off Megan Schutt ☄️pic.twitter.com/Ob18vIWXWq
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 8, 2020
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट शून्य पर गिरा
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान हरमनप्रीत का यह फैसला सही साबित होता भी दिखा। क्योंकि मैच की तीसरी गेंद पर ही भारत को पहली सफलता मिल गई। एलिसा हिली बिना खाता खोले आउट हो गईं। उन्हें दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर के पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इसी स्कोर पर हरलीन देओल ने मूनी को मंधाना के हाथों कैच आउट करा दिया। उन्होंने 16 रन बनाए। हालांकि, दूसरे छोर पर गार्डनर ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। उन्होंने आउट होने से पहले 57 गेंद पर 93 रन बनाए। आखिरी के कुछ ओवरों में कप्तान मेग लैनिन ने तेजी से 37 रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 173 तक पहुंचा दिया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो, राजेश्वरी गायकवाड़, आरपी यादव और हरलीन ने 1-1 विकेट लिया।
Australia finish on 173, and India need to pull off their highest T20I chase to stay alive in the tri-nation series! https://t.co/5AJbcu15Jc https://t.co/uR7wXXbJRF
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 8, 2020
शेफाली-मंधाना की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े
जवाब में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। इसी स्कोर पर शेफाली आउट हो गईं। उन्होंने 49 रन बनाए। इसके बाद मंधाना ने जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर 174 रन के टारगेट को पूरा कर लिया। जेमिमा ने 19 गेंद पर 30 रन, जबकि हरमनप्रीत ने 20 रन बनाए।
भारत की ट्राई सीरीज में दूसरी जीत
भारत की ट्राई सीरीज में यह दूसरी जीत है। अब तक उसने 4 मैच खेले हैं। इंग्लैंड ने 3 में से दो मैच जीते हैं, जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 1 मुकाबला ही जीता है।