अचानक ‘हुनर हाट’ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लिट्टी-चोखा खाया और कुल्हड़ चाय पी

अचानक ‘हुनर हाट’ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी, लिट्टी-चोखा खाया और कुल्हड़ चाय पी

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर को राजपथ के पास लगे हुनर हाट में पहुंचे। यहां वे अलग-अलग स्टॉल पर घूमे और कारीगरों का उत्साह बढ़ाया। पीएम मोदी कई स्टॉल पर गए और कारीगरों से बात की।

प्रधानमंत्री ने यहां बिहार के पारंपरिक व्यंजन लिट्टी चोखा का स्वाद चखा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- आज लंच में लिट्टी चोखा और कुल्हड़ में गर्म चाय का आनंद लिया।

हाट में पहुंचने पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इस मौके पर प्रदर्शनी में मौजूद कारीगर भी उन्हें देखकर खुश नजर आए। प्रधानमंत्री ने कारीगरों को अपने साथ सेल्फी लेने का मौका भी दिया।

कैबिनेट की बैठक के बाद अचानक पहुुंचे हुनर हाट

हुनर हाट का आयोजन केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय कर रहा है। इसमें देश भर के कारीगर अपने उत्पाद प्रदर्शित करने पहुंचे हैं। कैबिनेट की बैठक के बाद अचानक मोदी इस प्रदर्शनी में पहुंचे। उन्हें देखकर प्रदर्शनी में मौजूद कारीगर भी काफी खुश नजर आए। कारीगरों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं, मोदी ने उनके समाधान का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने एक स्टॉल पर घंटियों को जोड़ कर बनाया गया वाद्ययंत्र भी बजाया।