गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: IAS शिखा राजपूत तिवारी ने पहले कलेक्टर का और IPS सूरज सिंह ने पहले पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला, आदेश जारी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: IAS शिखा राजपूत तिवारी ने पहले कलेक्टर का और IPS सूरज सिंह ने पहले पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला, आदेश जारी

रायपुर | छत्तीसगढ़ के 28 जिले के रूप में आज गौरेला पेंड्रा मरवाही एक नया जिला अस्तित्व में आ गया है। आईएएस शिखा राजपूत तिवारी इस जिले की नयी कलेक्टर होंगी। इस संबंध में पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार ने उन्हें पहले से ही OSD की जिम्मेदारी दे रखी थी। 15 जनवरी को शिखा राजपूत को बेमेतरा कलेक्टर से नया जिला पेड्रा-गौरेला-मरवाही का नया ओएसडी बनाया गया था।

वही 2015 बैच के IPS सूरज सिंह को 14 जनवरी को नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी(पुलिस) बनाया गया था। इससे पहले सूरज सिंह दंतेवाड़ा के एडिश्नल एसपी थे। आईजी दीपांशु काबरा, बिलासपुर SP प्रशांत अग्रवाल और कलेक्टर संजय अलंग की मौजूदगी में सूरज ने जिले के पहले पुलिस अधीक्षक की कुर्सी संभाली।