नवापारा : साहू समाज ने राजिम भक्तिन जयंती के मे निकाली विशाल शोभायात्रा

नवापारा : साहू समाज ने राजिम भक्तिन जयंती के मे निकाली विशाल शोभायात्रा

नवापारा- राजिम। नगर साहू समाज परीक्षेत्र नवापारा के द्वारा मकर संक्रांति के माता राजिम भक्तिन जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया सबसे पहले माता राजिम की महाआरती के बाद विशाल शोभायात्रा पूरे नगर भ्रमण के लिए निकली जिसमें समाज के सभी वर्ग के सदस्य महिला पुरुष बाजे गाजे के साथ निकले। नगर भ्रमण के पश्चात पुनः मंदिर प्रांगन मे सभी एकत्रित हुए । अतिथि गण का आगमन हुआ जिनका समाज के पदाधिकारिओ द्वारा आदर पूर्वक सत्कार किया गया

अतिथियों के स्वागत सत्कार पश्चात सबका उद्बोधन हुआ इसी कड़ी मे मिडिया प्रभारी दीपक साहू द्वारा पालिका अध्यक्ष से समस्त जनता के समक्ष सामाजिक भवन अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु सहयोग राशि की मांग व्यक्तव्य स्वरूप एवं मांग पत्र के साथ रखी गयी। कार्यक्रम मे नगर बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मनोरंजन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अध्यक्ष रमेश साहू के साथ उनकी समस्त कार्यसमिति मेघनाथ,प्रेमलाल,परदेसी,छन्नू,गोवर्धन भागवत,धनमती, गैंदराम,लखन,केजऊ राम,रज्जु,गोपाल,मयाराम,लच्छी,डा.लीलाराम,फेकनु,बिसाहू,दीपक,गजेंद्र,ठाकुर राम,धीरज,संजय,लाकेश, लाकेश्वर, पंचूराम,सुरेंद्र,रविशंकर,हृदय,गोविंद,दुकालहीन,शैलेन्द्री,ललिता,ओमकुमारी,लता साहू एवं समस्त साहू समाज की सहभागिता रही।

मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक धनेन्द्र साहू जी साथ हि पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू जी,पूर्व सांसद महासमुंद लोकसभा चन्दुलाल साहू , पूर्व अध्यक्ष अपैक्स बैंक अशोक बजाज जी, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी के साथ नगर के सभी पार्षद का,अभनपुर तहसील साहू संघ अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू जी एवं तहसील के सभी पदाधिकारी, अभनपुर परीक्षेत्र अध्यक्ष भोजराम साहू,खोरपा परीक्षेत्र अध्यक्ष वीरेंद्र साहू जी,चम्पारण परीक्षेत्र अध्यक्ष चंद्रहास साहू जी सहित आसपास के गांव से साहू समाज के सदस्य सम्मिलित हुए।