अवासीय कॉलोनी की मंजूरी मिलेगी 140 दिन के भीतर,शुरू हुआ सीजी आवास सिंगल विंडो प्रोग्राम

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब आवासीय कॉलोनी से जुड़े दस्तावेजी काम 140 दिनों के भीतर किए जा सकेंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय में आवासीय कॉलोनियों की स्वीकृति के लिए आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा विकसित सीजीअवास एकल खिड़की प्रणाली की शुरुआत की। इसकी मदद  से अब कॉलोनियों के लिए भू-व्यपवर्तन (डायवर्सन) प्रमाण पत्र, अनुमोदित अभिन्यास (अप्रूव्ड ले आउट)  , कॉलोनी विकास की अनुज्ञा (लायसेंस)  एक ही काउंटर से लिए जा सकेंगे।एक दिसम्बर से इसका ट्रायल होगा और 15 दिसम्बर से आवेदक इसमें आवेदन कर सकेंगे।

सरकार का दावा है कि अब आवासीय कॉलोनी के अनुमोदन की प्रक्रिया में तेजी आएगी और यह प्रक्रिया सरल हो जाएगी। एकल खिड़की में समस्त दस्तावेज जमा होने के 100 से अधिकतम 140 दिन के भीतर लायसेंस जारी हो जाएगा। पहले आवासीय कॉलोनी के विकास की अनुज्ञा लेने में डेढ़ से दो साल का समय लग जाता था। पहले आवेदकों को प्रकरण की स्थिति जानने के लिए संबंधित कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब सारी जानकारी एसएमएस पर मिलेगी।