युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर पकौड़े तलकर किया प्रदर्शन, भाजयुमो ने बताया नौटंकी

युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर पकौड़े तलकर किया प्रदर्शन, भाजयुमो ने बताया नौटंकी

रायपुर | शहर के गांधी मैदान स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहर कांग्रेस के नेता पकौड़े तल रहे थे, कुछ ने लोगों जूते पॉलिश किए। इन तरीकों ने देश में बढ़ी बेरोजगारी के हालात दिखाए और केंद्र सरकार को कोसा। कांग्रेस ने युवाओ के रोजगार की मांग करते हुए  राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर बनाने की मांग की।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने कहा की भारत में बढ़ते बेरोजगारी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरआत की जा रही है। पीसीसी महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर’ की मांग इसलिए आवश्यक है कि आज देश में बेरोजगारी की स्थिति विगत 45 वर्षों में सर्वाधिक भयावह हो गई है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने प्रदेश युवा कांग्रेस के  इस  अभियान को कांग्रेस और प्रदेश सरकार की एक और हास्यास्पद नौटंकी करार दिया है। शर्मा ने कहा कि देश में सर्वाधिक अवधि तक शासन करने के बाद भी जिस कांग्रेस ने बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया आज उसी पर सलाहचंद बन रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने विधानसभा घोषणा पत्र में  प्रदेश के 10 लाख बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 2500 प्रोत्साहन राशि देने का वादा किया था कांग्रेस सरकार को चाहिए कि सबसे पहले युवाओं से किए अपने उस वादे को पूरा करें। अगर उसने पिछले 1 वर्ष में  बेरोजगारी रजिस्टर नही बना पाई है तो यह कांग्रेस की ही विफलता का जीता जागता नमूना है।