रमन : गेड़ी चढ़ने-सोंटा मारवाने से विकास नहीं होता, कांग्रेस का एक साल दुर्भाग्य पूर्ण

छत्तीसगढ़ : की कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे हो चुके हैं। 15 साल सत्ता में रहने के बाद विपक्षी पार्टी बनी भाजपा को यह एक साल रास नहीं आए। पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मौजूदा सरकार के बारे में अपने विचार पेश किए। पत्रकारों से बात-चीत के दौरान बोले कि गेड़ी चढ़ने और सोंटा मारने से विकास नहीं होता। दरअसल हाल ही में लोक संस्कृति के त्योहार हरेली और गौरा-गौरी पूजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गेड़ी चलाई थी और सोंटा (चाबुक) भी खुद को मरवाया था। डॉ रमन ने आगे कहा कि जिनके नाम से सरकार में आए वे ही ठगा महसूस कर रहे। किसान परेशान हैं।
रायपुर के भाजपा कार्यालय में आयोजित अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। कभी रकबा में कटौती कर रहे। एक एक दाना धान खरीदने का वादा किया था। ये नहीं खरीद सकते तो 15 क्विंटल ही खरीद लें। शराबबंदी का वादा पूरा नहीं किया। शराब दुकानों का दो घंटे समय बढ़ा दिया और धान खरीदी का समय दो घंटे कमकर दिया। बेरोजगारों को 2500 रुपए भत्ता देने का वादा पूरा नहीं किया। रोजगार के अवसर खत्म कर दिए। 5 लाख नौकरी देने का दावा कर रहे हैं, कहां दिए हैं पता नहीं। डॉ रमन ने कहा कि किसी भी सरकार का एक साल काफी महत्वपूर्ण होता है, लेकिन कांग्रेस का एक साल दुर्भाग्यपूर्ण रहा। कोई विजन नहीं दिखा। सकारात्मक सोच नहीं दिखी। बुरे सपने की तरह एक साल बीता।