राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य 2019 : आदिवासियों के साथ मांदर की धुन पर जमकर थिरके राहुल गाँधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सभी मंत्रीगण, कल 28 को राज्यपाल अनुसुईया उइके होंगी मुख्य अतिथि

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शुक्रवार से शुरू हुए राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में कला विविध रूप बिखरे। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे राहुल गांधी भी अलग अंदाज में नजर आए।कलाकारों को मंच पर नृत्य करते देख वह स्वयं को रोक नहीं सके और उनके पांव भी थिरकने लगे। आदिवासी टोपी लगाए और गले में मांदर लटकाए राहुल को नृत्य करता देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी मंच पर नृत्य करने उतर पड़े।
लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी ने आज यहां साइंस कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों से आए लोक कलाकारों के साथ कदम से कदम मिलाकर और मांदर पर सधे हुए कलाकार की तरह थाप देकर लयबद्ध नृत्य किया और उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने भी नृत्य में उनका साथ दिया।
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके होंगी मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन 28 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, सांसद श्री सुनील सोनी, श्रीमती छाया वर्मा, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री धनेन्द्र साहू, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा और रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे उपस्थित रहेंगे। लद्दाख, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, बेलारूस और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति।