रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य 2019 मुख्य अतिथि राहुल गांधी पहुँचे रायपुर, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वागत किया

रायपुर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य 2019 महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी आज सुबह रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुँचे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्रिमंडल के सभी सदस्य गण और विशिष्ठ जन उपस्थित थे। इसके उपरांत श्री राहुल गांधी, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और मंत्री मंडल के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधि गण, साइंस कॉलेज रायपुर में होने वाले महोत्सव मैदान के लिए बस से रवाना हुए।