मंत्री कवासी लखमा से जुड़ी पोस्ट पर भड़के कांग्रेसी, भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत

मंत्री कवासी लखमा से जुड़ी पोस्ट पर भड़के कांग्रेसी, भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत

रायपुर (एजेंसी) | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के एक प्रवक्ता की शिकायत थाने में की गई। मामला प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा से जुड़ा है। दरअसल भाजपा नेता की फेसबुक पोस्ट पर यह बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस के नेताओं को अपनी सरकार के मंत्री का मखौल उड़ाना रास नहीं आया। इस मामले में पार्टी ने नेता संजीव अग्रवाल ने गंज थाने में लिखित शिकायत दी गई है।

उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की है। यह शिकायत भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास के खिलाफ की गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि मंत्री कवासी लखमा से जुड़ी इस पोस्ट में उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। जिससे दुखी होकर उन्होंने शिकायत की है।

इसके जवाब में भाजपा नेता श्रीवास ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कटाक्ष करना और व्यंग्य के माध्यम से जनता की बात रखना ये लोकतांत्रिक व्यवस्था है, इस पर एफआईआर और जेल भेजने की धमकी देना लोकतंत्र के हत्यारो का रोज का काम बन गया है।