रायपुर :गोवा के मुख्यमंत्री ने आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल,विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडावी ने की मुलाकात, 80 दलों के 1200 कलाकार देंगे प्रस्तुति

रायपुर :गोवा के मुख्यमंत्री ने आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल,विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडावी ने की मुलाकात, 80 दलों के 1200 कलाकार देंगे प्रस्तुति

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडावी ने आज गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत से सौजन्य मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का न्यौता दिया। श्री मंडावी ने मुख्यमंत्री श्री सावंत को बताया कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव अब अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का रूप ले लिया है और इसमें अन्य देशों के जनजातीय लोक कलाकार भी शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत ने छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने और गोवा के लोक कलाकारों को भेजने की सहमति प्रदान की है।

राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 27 दिसम्बर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन की तैयारी इन दिनों तेज गति से चल रही है। इस उत्सव में दो दर्जन से भी अधिक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों और अन्य देशों के लगभग 80 जनजातीय नृत्य दलों के 1200 कलाकार शामिल हो रहे हैं। महोत्सव में अन्य देशों के कलाकार भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के पहले दिन 27 दिसम्बर को उद्घाटन सत्र के बाद विदेशी नृत्य दलों में से थाईलैण्ड, श्रीलंका और बेलारूस के दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे तथा भोजन अवकाश के बाद युगांडा, मालदीव और बांग्लादेश के कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति होगी। यह पहला अवसर है कि रायपुर में आयोजित हो रहे इस आदिवासी नृत्य समारोह में इतनी बड़ी संख्या में देश-विदेश के आदिवासी नर्तक शामिल हो रहे हैं। महोत्सव में 27 से 29 दिसम्बर तक सुबह 9.00 बजे से रात 9.00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। साईंस कॉलेज मैदान स्थित आयोजन स्थल में एक हाट-बाजार भी रहेगा जिसमें जनजातीय लोक शिल्प के उत्कृष्ट और कलात्मक उत्पाद विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा फूड जोन में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी लोग लुफ्त उठा सकेंगे।