रायपुर : एयरपोर्ट के आसपास घना कोहरा, हजार से ज्यादा यात्री 4 से 5 घंटे तक करते रहे इंतजार, करीब 9 बजे ही शुरू हो पाईं उड़ानें

रायपुर (एजेंसी) | खराब मौसम के कारण शुक्रवार को सुबह आने वाली सभी उड़ानें 9 बजे के बाद ही रायपुर पहुंची। एयरपोर्ट में घना कोहरा होने की वजह से दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरू, मुंबई समेत सभी शहरों से आने वाली फ्लाइटों ने सुबह लगभग 9 बजे के आसपास उड़ानें भरीं। इनकी देरी के कारण सुबह 6 से 9 बजे के बीच आने वाले विमान एक-एक कर दोपहर 12 बजे तक लैंड करते रहे। इस वजह से एयरपोर्ट पर एक हजार से ज्यादा यात्रियों को सुबह 4 से 5 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। हालांकि किसी फ्लाइट को डायवर्ट करने की नौबत नहीं आई।
एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश आर सहाय ने बताया कि सुबह के समय एयरपोर्ट के रनवे की विजिबिलिटी 700 मीटर थी। विमानों को उतारने के लिए कम से कम 1200 मीटर विजिबिलिटी की जरूरत होती है। इस वजह से सुबह कोई विमान टेकअ ॉ फ नहीं हुआ । सुबह करीब 8.45 को विजिबिलिटी बेहतर होने के बाद ही विमानों की आ वाजाही शुरू हो सकी।