नीति आयोग ने वित्त समावेश और कौशल विकास की टॉप 5 जिलों की सूची में छत्तीसगढ़ के सुकुमा नारायणपुर और राजनांदगाव

रायपुर. नीति आयोग ने देश के टॉप 5 जिलों की सूची जारी की है। यह जिले वित्तीय समावेश और कौशल विकास के क्षेत्र में देश में सबसे बेहतर बताए गए हैं। इन आंकांक्षी जिलों में छत्तीसगढ़ का नारायणपुर जिला पहले स्थान पर है। इस रैंकिंग में तीसरे नंबर पर राजनांदगांव और पांचवें नंबर पर सुकमा जिला है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान का जैसलमेर और चौथे स्थान पर मिजोरम का ममित जिला है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी जाहिर की
सुखद संयोग – बड़ी खुशखबरी
कल 12 जनवरी को हम युवा आदर्श स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन मना रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश “युवा महोत्सव” का आगाज कर रहा है और आज बड़ी खुशखबरी आई है।
देश भर के आकांक्षी जिलों में टॉप 5 में से 3 जिले छत्तीसगढ़ के हैं जो वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास के.. https://t.co/ovHMmkVkBQ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 11, 2020
By ensuring access to financial services & harnessing the power of youth, these are the 5 most improved districts in the Financial Inclusion & Skill Development sector, as per the Delta Ranking announced by #NITIAayog for November 2019 pic.twitter.com/XKLehwm96C
— NITI Aayog (@NITIAayog) January 11, 2020
इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी। उन्होने पोस्ट में लिखा कि आज बड़ी खुशखबरी आई है। देश भर के आकांक्षी जिलों में टॉप 5 में से 3 जिले छत्तीसगढ़ के हैं जो वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास के मामले में अग्रणी हैं। नीति आयोग इसका आकलन “वित्तीय सेवा मुहैया कराए जाने” एवं “युवाओं को रोज़गार दिलाने” के मापदंडों को आधार मानकर करता है। नीति आयोग ने नवंबर 2019 तक की स्थिति में यह डेल्टा रैंकिंग जारी की है।