पोटाली में नक्सलियों ने लगाए बम सात किलो विस्फोटक बरामद

पोटाली में नक्सलियों ने लगाए बम सात किलो विस्फोटक बरामद

दंतेवाड़ा . पोटाली में कैम्प खुलने के बाद जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सली अब योजना बनाकर काम करना शुरू कर दिया है। कैम्प के आसपास बम लगा रहे हैं। मंगलवार को कैम्प से महज कुछ ही दूर जवानों की टीम को करीब 7 किलो का बम मिला। पोटाली के पटेलपारा में नक्सलियों ने प्लांट किया हुआ था। इस विस्फोटक को देख जवानों के होश उड़ गए।

तुरन्त ही बीडीएस की टीम ने इसे निष्क्रिय किया। बताया जा रहा है इस विस्फोटक से जवानों को बड़ा नुकसान हो सकता था। यहां कैम्प खुलने के बाद जवानों की टीम पोटाली, नीलावाया सहित पास के गांवों में ग्रामीणों की मदद के लिए पहुंच रही है। पोटाली में हर दिन अलग-अलग पारों में सिविक एक्शन कार्यक्रम जवान कर रहे हैं, ग्रामीणों को सामान बांट रहे हैं। पोटाली में जवानों के डेरा डालने के बाद नक्सली इन्हें नुकसान पहुंचाने अब बम प्लांट करना शुरू कर दिया है।

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि पोटाली में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 7 किलो की आईईडी बरामद किया गया है। जवानों को सतर्क रहने कहा है। की सलाह दी गई है यहां कैम्प खुलने से नक्सली बौखला चुके हैं। ग्रामीणों पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन ग्रामीण नक्सलियों के इरादे समझ चुके हैं। नक्सलियों के किसी भी मंसूबे को कामयाब होने नहीं दिया जाएगा।

तीन आईईडी बरामद कर फोर्स ने मौके पर डिफ्यूज किया
बीजापुर | जवानों ने गंगालूर के कुरसमपारा में मंगलवार को नक्सलियों द्वारा लगाए तीन आईईडी को डिफ्यूज किया। जवान इन तीनों बमों को डिफ्यूज करने के बाद और भी बमों की तलाश में शाम तक जुटे थे। एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मंगलवार को साप्ताहिक हाट था। थाने से करीब डेढ़ किमी दूर जवानों ने तीन आईईडी ढूंढे। इन्हें निकालना खतरनाक था इस वजह से इन्हें डिफ्यूज कर दिया गया।