पहला वन-डे हारा भारत, न्यूजीलैंंड ने रचा इतिहास

पहला वन-डे हारा भारत, न्यूजीलैंंड ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। India vs New Zealand 1st ODI Match Report: भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार मिली है। 5 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराने वाली भारतीय टीम को पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से हराया है। इसी के साथ मेजबान टीम के पास अब 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हो गई है। सीरीज का दूसरा मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

इस मुकाबले में कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (103) के शतक, केएल राहुल (नाबाद 88 रन) और विराट कोहली (51) के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के खोकर 347 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से टिम साउदी ने 2 विकेट अपने नाम किए।

मेजबान कीवी टीम ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 348 रन बना लिए और मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड की ओर से रोस टेलर ने नाबाद 109 रन की पारी खेली, जबकि हेनरी निकोल्स ने 78 रन और कप्तान टॉम लैथम ने 69 रन की पारी खेली। इनके अलावा मार्टिन गप्टिल 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, भारत की ओर से कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले, जबकि जसप्रीत बुमराह का विकेट का कॉलम खाली रहा।