बलौदाबाजार : थाना भाटापारा पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले शातिर गिरोह का किया पर्दाफाश

बलौदाबाजार : थाना भाटापारा पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले शातिर गिरोह का किया पर्दाफाश

बलौदाबाजार – जिले के भाटापारा शहर थाना अंतर्गत मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 मुख्य आरोपी एवं चोरी का मोटर सायकल खरीदने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है l आरोपियो द्वारा भाटापारा रेल्वे स्टेशन एवं रायपुर रेल्वे स्टेशन के पास किया गया था मोटर सायकल चोरी, आरोपियो से घटना मे प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल एवं चोरी का 04 नग मोटर सायकल किमती 01 लाख रूपये जप्त किया गया है l वही आरोपीयो को धारा 379 भादवि एवं धारा 41(1+4) जा0फौ0/379 भादवि में गिर0 कर न्याययिक रिमाण्ड पर भेजा गया है l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को संपत्ति संबधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। कि अति. पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में भाटापारा शहर में स्थापित सिटी सर्विलांस सिस्टम सी.सी.टी.वी. कैमरा की मदद से थाना भाटापारा शहर क्षेत्र मे हो रही लगातार चोरी को धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था। सी.सी.टी.वी. कैमरा की मदद से अपराध क्रमांक 16/23 एवं 31/2023 धारा 379 भादवि एवं इधारा 41(1+4) जा0फौ0/379 भादवि कें प्रकरण मे मोटर सायकल चोरी करने वाले 04 आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

भाटापारा शहर में स्थापित सिटी सर्विलांस सिस्टम सी.सी.टी.वी. कैमरा के माध्यम से भाटापारा शहर मे हो रही लगातार चोरी को वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश में गंभीरता से लेते हुए बारिकी से अवलोकन किया गया, जिसमें मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी का फोटो एवं फुटेज के माध्यम से आसपास के थाना क्षेत्रांन्तर्गत में लगातार तस्दीक किया गया, जिसमें आरोपी अनुराग वर्मा ग्राम जुनवानी थाना पथरिया जिला मुंगेली एवं दुर्गेश वर्मा पिता दुखहरण वर्मा उम्र 23 साल साकिन भिलौनी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के रूप में पहचान होने से हिरासत मे लेकर बारिकी से पुछताछ करने पर दोनों ने मोटर सायकल नंबर CG25-C-4792 में दिनांक 17.01.2023 को दोपहर 01:00 बजे भाटापारा रेल्वे स्टेशन मेन गेट के पास खड़ी स्पेलेण्डर मोटर सायकल नंबर CG22-AB-2344 को पुरानी को चोरी कर योगेश्वर साहू पिता भंवर लाल साहू निवासी बेलखुड़ी थाना पथरिया जिला- मुंगेली को पाँच हजार रूपये में बिक्री करना तथा पुन: दिनांक 28.01.2023 के रात 11:00 बजे करीबन रेल्वे स्टेशन भाटापारा के सामने खडी मोटर सायकल सी.डी. डीलक्स नंबर CG25-J-3783 को चोरी कर ग्राम भिलौनी थाना नांदघाट ले जाकर दुर्गेश वर्मा के घर में छिपा कर रखना बताने पर जप्त किया गया है।

इसी क्रम में करीबन तीन माह पूर्व रायपुर रेल्वे स्टेशन के सामने खड़ी मोटर सायकल डीक्लस नंबर CG10-AR-2456 एवं आज से 07-08 दिन पहले रायपुर रेल्वे स्टेशन के परिसर से एक मोटर सायकल डीलक्स बिना नंबर को चोरी करना बताये है, जिसे बेमेतरा ले जाकर हरियाणा निवासी मेनपाल हार्वेस्टर वाले को पांच हजार में ब्रिकी किये थे । आरोपियो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल एवं चोरी किये 04 नग मोटर सायकल किमती 01 लाख रूपये को बरामद किया गया है। आरोपियों द्वारा अपराध क्र. 16/23 एवं 31/2023 धारा 379 भादवि एवं धारा 41(1+4) जा0फौ0/379 भादवि. का घटित करना पाये जाने पर दिनांक 31.01.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में सउनि सुरेन्द्र सिंह, नेतराम साहू, प्रधान आरक्षक संजय सोनी, जेठू मनहरे, आरक्षक हरेन्द्र कोसरे, अश्वनी ध्रुव, जितेन्द्र निषाद, उमेश वर्मा , टिकेश्वर गायकवाड एवं सिटी सर्विलांस सिस्टम प्रभारी विनोद सिंह, आरक्षक दिनेश नेताम, इन्द्र कुमार सोनी एवं सायबर सेल बलौदाबाजार आरक्षक कुमार जायसवाल का विशेष योगदान रहा। भाटापारा शहर में स्थापित सिटी सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से भाटापारा शहर के प्रत्येक चौक चौराहो एवं अपराधिक तत्वो की ब्यक्ति पर सतत निगाह रखी जा रही है।

आरोपीयों का नाम

01. अनुराग वर्मा पिता जलेश्वर प्रसाद वर्मा उम्र 25 ग्राम जुनवानी थाना पथरिया जिला मुंगेली
02. दुर्गेश वर्मा पिता दुखहरण वर्मा उम्र 23 साल साकिन भिलौनी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा
03. नेनपाल पिता रूलिया राम उम्र 39 साल साकिन श्यामगांव थाना गावडी जिला करनाल हरियाणा
04. योगेश्वर साहू पिता भंवर लाल साहू उम्र 25 साल निवासी बेलखुड़ी थाना पथरिया जिला- मुंगेली

जप्त मोटर सायकल

01. डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG25-C-4792
02.स्प्लेण्डर मोटर सायकल नंबर CG22-AB-2344
03. मोटर सायकल सी.डी. डीलक्स नंबर CG25-J-3783
04.मोटर सायकल डीक्लस नंबर CG10-AR-2456 इंजन नंबर HA11EMJGF01434
05. मोटर सायकल डीलक्स बिना नंबर चेचिस नंबर MBLHAW020KGC03648 इंजन नंबर HA11ENKGC03367