ब्रेकिंग न्यूज़ : ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ – लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रात 11:30 बजे लोकसभा सत्र में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र‘ का ऐलान किया है, अपने संक्षिप्त संबोधन में मोदी जी ने कहा ” रामजन्मभूमि से जुड़ा मुद्दा मेरे दिल के बहुत करीब है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार वृहद योजना तैयार की जा रही है, ट्रस्ट का नाम श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र होगा और यह इससे जुड़े सभी फैसले लेने में स्वतंत्र होगी ”
पीएम ने जानकारी दी कि अयोध्या में अधिग्रहित 67 एकड़ जमीन राम मंदिर ट्रस्ट को दी गई है. पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश, अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन देने पर सहमत हो गया है.