नक्सलियों ने की युवक की हत्या, बीती रात किया था अपहरण, पर्चे में लिखा- पुलिस का साथ दिया तो यही हाल करेंगे

कांकेर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान अपने पैठ जमा रहे हैं। यह सब नक्सलियों को रास नहीं आ रहा। यही वजह है कि अपनी झुंझलाहट निकालने और लोगों में अपना डर कायम करने के मकसद से निर्दोष ग्रामीण को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसी ही घटना कांकेर जिले में हुई। एक ग्रामीण युवक को नक्सलियों ने पुलिस का खबरी बताकर मार डाला।
नक्सलियों ने युवक के शव के साथ यह पर्चा फेंका
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बांदे थाना इलाके के उलिया गांव में हुई। गांव के 24 साल के युवक रंजीत को बीती रात कुछ नक्सली जबरदस्ती अपने साथ लेकर गए थे। उसे नक्सलियों ने मारा-पीटा और उसकी हत्या कर दी। युवक की लाश रविवार की सुबह गांव में फेंक दी गई, साथ में नक्सलियों ने हाथ से तैयार एक पर्चा भी फेंका उसमें पुलिस का विरोध करने की ग्रामीणों से अपील की गई है, और पुलिस का साथ देने पर इसी प्रकार मारे जाने की बात का जिक्र किया गया है।