नशीली दवाओं के लिए भारत की नीति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की : अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि नशीले पदार्थों को लेकर भारत ने ‘कत्तई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों पर नियंत्रण उपायों को चुस्त-दुरूस्त किए जाएंगे ताकि इनकी तस्करी और व्यापार पर पूरी तरह से रोक लग सके।
‘बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टरल टेक्निकल ऐंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन’ (बिम्स्टेक) के लिए ‘मादक पदार्थ तस्करी से निबटने’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर शाह ने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई नशीला पदार्थ देश से बाहर न जा पाए और न ही कोई मादक पदार्थ देश के भीतर आ सके।’’
उन्होंने यहां कहा कि मादक पदार्थों के कारोबार से होने वाली कमाई का इस्तेमाल आतंकवाद के वित्त पोषण तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय अपराधों को अंजाम देने के लिए होता है। अब समय आ गया है कि सभी देश एकजुट होकर इस समस्या से निपटें।
भारत सरकार ने नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी को रोकने हेतु अंतराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय स्थापित किया है।
पिछले पांच वर्षों में भारत ने बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडोनेशिया, सिंगापुर, म्यांमार और रूस के साथ नियमित द्विपक्षीय वार्ताओं को भी आयोजित किया है: श्री @AmitShah
— BJP (@BJP4India) February 13, 2020
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मैं यह आश्वासन देना चाहता हूं कि भारत मादक पदार्थों के धंधे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और दुनिया में नशीले पदार्थों पर नजर रखने के लिए अग्रणी भूमिका निभाएगा। इस समस्या से सख्ती से निपटने के लिए भारत कोई कसर नहीं छोड़ेगा।’’
विगत 5 वर्षों में भारत में 1 लाख 89 हजार से अधिक नशीले पदार्थों के मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें 2 लाख 31 हजार 481 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें ड्रग तस्करी में शामिल 1,503 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं: श्री @AmitShah
— BJP (@BJP4India) February 13, 2020
एक आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक मादक पदार्थों की समस्या से एशियाई देश लगातार प्रभावित हो रहे हैं। इस वैश्विक समस्या से निपटने के लिए दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के बीच महत्वपूर्ण सेतु बिम्स्टेक एक प्रभावी मंच है।
बिम्स्टेक एक क्षेत्रीय संगठन हैं जिसके सात सदस्य राष्ट्र हैं: भारत, बांग्लादेश, भूटान, म्यामां, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड।
भारत ने मादक पदार्थों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी है।
हमने देश में नारकोटिक्स कंट्रोल के प्रति सख्ती के लिए कई कदम उठाये हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी UN और इंटरपोल के साथ भी अनेक कदम उठाये हैं।
बिम्सटेक कॉन्फ्रेंस के साथ इस दिशा में ये एक नया कदम है: श्री @AmitShah
— BJP (@BJP4India) February 13, 2020