लॉक डाउन 4: 31 मई तक Lockdown बढ़ाने की घोषणा, NDMA ने सभी राज्यों को दिए निर्देश

लॉक डाउन 4: 31 मई तक Lockdown बढ़ाने की घोषणा, NDMA ने सभी राज्यों को दिए निर्देश

नई दिल्ली | देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है। देशभर में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा जारी किया गया है. एनडीएमए ने सभी राज्यों को 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं।


लॉकडाउन 3.0 के अंतिम दिन एनडीएमए नें केंद्र को चिट्ठी भेजकर पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश दिया। तीन राज्यों ने एनडीएमए के ऐलान से पहले ही आगामी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया। ये राज्य हैं: तमिलनाडु, महाराष्ट्र और पंजाब।

गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन 4.0 के लिए जारी गाइडलाइंस के मुताबिक,

  • होटल, रेस्टोरेंट बंद रहेंगे।
  • होम डिलीवरी की इजाजत होगी।
  • 31 मई तक सभी उड़ानों पर रोक रहेगी।
  • मॉल, सिनेमा पहले की तरह बंद रहेंगे।