राजनांदगांव : मैच के दौरान हुई थी मारपीट, राजनांदगांव व बिलासपुर के हॉकी खिलाड़ियों पर लगा बैन

राजनांदगांव : मैच के दौरान हुई थी मारपीट, राजनांदगांव व बिलासपुर के हॉकी खिलाड़ियों पर लगा बैन

राजनांदगांव (एजेंसी) | छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव स्थित अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेले गए मैच में विवाद हुआ था । अब चौथे राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी टूर्नामेंट में मैच के दौरान मारपीट करने वाले खिलाड़ियों के साथ ही अंपायरों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। हॉकी इंडिया के निर्देश पर सेमी फाइनल मैच में मारपीट करने वाली राजनांदगांव और बिलासपुर की दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

अब यह खिलाड़ी एक साल तक कहीं भी मैच नहीं खेल पाएंगे। छत्तीसगढ़ हॉकी की ओर से पांच खिलाड़ियों के अलावा आयोजन समिति की रिपोर्ट के आधार पर मैच के अम्पायर शकील अहमद और अभिनव मिश्रा को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है।

इन पर अनुशासनहीनता के चलते यह कार्रवाई की गई है। छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ हॉकी की अनुशासन समिति ने टूर्नामेंट डायरेक्टर की रिपोर्ट और आयोजन सचिव के रिपोर्ट तथा अनुशासन समिति के रिपोर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया ।