अम्बिकापुर: मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से पारा मोहल्ला में मिल रही स्वास्थ्य सुविधा, जिले के 28 हजार मरीजों को मिला निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार

अम्बिकापुर: मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से पारा मोहल्ला में मिल रही स्वास्थ्य सुविधा, जिले के 28 हजार मरीजों को मिला निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार

अम्बिकापुर | मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से आदिवासी एवं दुरस्थ अंचलों के ग्रामीणों के लिए घर पहुँच स्वास्थ्य सुविधा मिलने से इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं। ग्रामीण साप्ताहिक हाट बाजार में सब्जी-भाजी खरीदते हुए बीमारी का भी ईलाज करा लेते हैं। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में जिले के सातों विकासखण्ड के 24 साप्ताहितक हाट बाजारों में 2 अक्टूबर गांधी जयंती से योजना का शुभारंभ किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि जिले में 12 जनवरी 2020 तक 28 हजार मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया गया है।

डाॅ. सिसोदिया ने बताया कि मैनपाट विकासखण्ड में कुल 4 हाट बाजार में 107 स्वास्थ्य शिविरों से 5 हजार 353 मरीज, बतौली विकासखण्ड में कुल 3 हाट बाजार में 75 शिविर से 3 हजार 600 मरीज, धौरपुर विकासखण्ड में कुल 4 हाट बाजार में 107 शिविर से 3 हजार 898 मरीज, लखनपुर विकासखण्ड में कुल 3 हाट बाजार में 75 शिविर से 3 हजार 83 मरीज, उदयपुर विकासखण्ड में कुल 3 हाट बाजार में 82 शिविर से 3 हजार 621 मरीज, सीतापुर विकासखण्ड में कुल 4 हाट बाजार में 106 शिविर से 3 हजार 762 मरीज तथा अम्बिकापुर (भफौली) विकासखण्ड में कुल 3 हाट बाजार में 75 शिविरों से 4 हजार 684 मरीजों का उपचार किया गया।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत चिन्हित हाट बाजार में क्लिनिक लगाकर मौसमी बुखार, दर्द, मलेरिया, उल्टी-दस्त, पेचिस कमजोरी, ब्लडप्रेशर, शुगर आदि बीमारियों की जांच उपचार व परामर्श के साथ ही टी.बी. कैंसर, एड्स आदि बीमारियों के नमूना एकत्र कर प्रायोगिक जांच हेतु भेजे जाते हैं।