सरकार करवा रही है कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग, ताकि समय रहते इलाज मिले सके , 2 फरवरी को लगेगा मेगा कैम्प

सरकार करवा रही है कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग, ताकि समय रहते इलाज मिले सके , 2 फरवरी को लगेगा मेगा कैम्प

रायगढ़ | कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए सरकार ने लोगों को सुविधा देने की पहल की है। इसके तहत कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है। मकसद यह है कि सही समय पर लोगों में मौजूद बीमारी को तलाशकर उसके मुताबिक इलाज मुहैया करवाना। कैंसर के कई मामलों में काफी देर होने के बाद बीमारी का पता चलता है। इलाज की सुविधा देने के लिए मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। 2 फरवरी को मेकाहारा रायगढ़ में यह कैम्प आयोजित किया जाएगा।

शासन ने इसके लिए प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही बाल्को कैंसर अस्पताल को भी जिम्मा सौंपा है। इन संस्थानों की टीम गांव-गांव जाकर लोगों में कैंसर के लक्षण ढूंढ रही है। विशेष कैम्प विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित होगा। इसका लक्ष्य 2020 तक कैंसर से होने वाली बीमारी और मृत्यु दरों को कम करना है। इसका उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करना है।

इस तरह बढ़ रहा है कैंसर 

कैंसर विश्व स्तर पर मौत का दूसरा प्रमुख कारण है, 2018 में 90 लाख 60 हजार मौतें कैंसर से हुई हैं। पुरुषों में फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट और यकृत कैंसर सबसे आम प्रकार के कैंसर हैं, जबकि स्तन, कोलोरेक्टल, फेफड़े, गर्भाशय ग्रीवा और थायरॉयड कैंसर महिलाओं में आम हैं। कैंसर से लगभग एक तिहाई मौतें आहार संबंधी जोखिमों के कारण होती हैं। उच्च शरीर द्रव्यमान सूचकांक, कम फल और सब्जी का सेवन, शारीरिक गतिविधि की कमी, तंबाकू का उपयोग और शराब का उपयोग। तम्बाकू का उपयोग कैंसर के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक है और लगभग 22 प्रतिशत कैंसर से होने वाली मौतों के लिए जिम्मेदार है।

मुफ्त होगा इलाज 

सीएमएचओ डॉ एसएन केशरी ने बताया कि लोगों को कैंसर के बारे में तब पता चलता है जब वह आखिरी स्टेज पर होते हैं। उन्हें इस हालत में अस्पताल पहुंचाया जाता है, जब वह अपनी आखिरी सांसें गिन रहे होते हैं। कैंसर का अब इलाज संभव है। राज्य सरकार 2 फरवरी को महाकैंप करने के निर्देश दिए है। इसके लिए बाल्को कैंसर अस्पताल की टीम के साथ स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर गांवों में मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। बीमारी के लक्षण मिलने के बाद उनका मुफ्त में इलाज किया जाएगा।