पुणे-हटिया सुपरफ़ास्ट ट्रेन में महिला यात्री का हैंडबैग चोरी, 8 लाख की कीमत के सोने और हीरे के आभूषण हुए चोरी

पुणे-हटिया सुपरफ़ास्ट ट्रेन में महिला यात्री का हैंडबैग चोरी, 8 लाख की कीमत के सोने और हीरे के आभूषण हुए चोरी

बिलासपुर. पुणे से हटिया जा रही एक महिला का हैंड बैंग ट्रेन में चोरी हो गया। हैंड बैग में 8 लाख रुपए के हीरे व सोने के जेवरात थे। महिला ने आखिरी बार अपना पर्स बडनेरा रेलवे स्टेशन में देखा था। पुणे की रहने वाली गु्रजीत कौर के साथ यह घटना हुई। वह पुणे-हटिया एक्सप्रेस के एस 1 कोच के सवार थीं। बुधवार की रात लगभग 11 बजे वह अपनी बर्थ पर सोई हुई थीं। गुरजीत कौर ने अपना हैंड बैग सिरहाने में रखा था। वह सो गई। उसकी नींद सुबह 6 बजे के लगभग रायपुर रेलवे स्टेशन में खुली तो देखा कि उसका हैंडबैग नहीं है। उसने आसपास तलाशी ली लेकिन हैंड बैग नहीं मिला। महिला ने टीटीई को इसकी जानकारी दी।

इस बीच ट्रेन बिलासपुर पहुंच गई। बिलासपुर में महिला ने आरपीएफ के जवान को सारी बात बताई और इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि हैंड बैग में सोने का हार, सोने की चूड़ियां, सोने की दो अंगूठी, तीन डायमंड रिंग, सोने की दो बड़ी बाली थी। बिलासपुर रेल मंडल के क्षेत्र में ट्रेनों में लगातार चोरियां हो रही है। जनवरी माह में ही अलग-अलग ट्रेनों में 13 लाख रुपए से अधिक की चोरी हो चुकी है। अब तक इन अपराधों से जुड़े ठोस सुराग आरपीएफ या जीआरपी को नहीं मिले हैं।