गरियाबंद: प्लेसमेंट कैम्प 11 फरवरी को, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

गरियाबंद | जिला रोजगार कार्यालय परिसर गरियाबंद में 11 फरवरी, मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में निजी प्रतिष्ठान ओमड्राई मरचेन्डाइस एण्ड कंसलटेन्ट लिमिटेड रायपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 80 पुरूष पद एवं फिल्ड एक्जकेटिव के 12 पदों पर भर्ती की जायेगी। फिल्ड एक्जकेटिव पद हेतु महिला भी पात्र है।
जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए आयु 18 से 40 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं, 10वीं व 12वीं पास निर्धारित की गई है। इस पद के लिए कार्यस्थल रायपुर एवं रायगढ़ रहेगा। इसी प्रकार फिल्ड एक्जकेटिव पद के आयु 21 से 35 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता स्नातक निर्धारित है।
इस पद के लिए कार्यस्थल रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, महासमुंद एवं दुर्ग रहेगा। निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता रखने वाले छत्तीसगढ़ के निवासी आवेदक अपने दो पासपोर्ट साईज फोटो तथा समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची एवं प्रमाण पत्रों की मूलप्रति और उसकी छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर गरियाबंद में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ उठा सकते हैं। प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07706-241269 में संपर्क किया जा सकता है।