किसान का ‘पाक में टमाटर संकट’ पर ट्वीट- पीओके, दाऊद और सईद को सौंपो, तो हम सप्लाई की सोचेंगे

किसान का ‘पाक में टमाटर संकट’ पर ट्वीट- पीओके, दाऊद और सईद को सौंपो, तो हम सप्लाई की सोचेंगे

झाबुआ. पाकिस्तान में टमाटर के लिए बेहाल हो रहे लोगों काे देखकर झाबुआ के किसानों का दिल पसीज गया है। यहां के एक किसान ने पाकिस्तान में टमाटर संकट पर एक ट्विट किया है। जिसमें उसने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को ट्वीट कर लिखा है कि अगर आप पीओके, दाऊद और हाफिज सईद को भारत के हवाले सौंपते हैं तो हम टमाटर की सप्लाई देने पर विचार करेंगे। इस ट्विट में किसान ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है।
किसान महेन्द्र हामड़ ने टमाटर देने की शर्त को ट्वीट किया है, जिसमें उसने लिखा कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान आपसे गुजारिश है कि भारत से लिखित में अपने कर्मों की माफी मांगें। पीओके के साथ दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद को सौंपें। तब हम झाबुआ के किसान आपको टमाटर देने पर विचार करेंगे। आपके यहां टमाटर की कीमत देखकर यह पत्र लिख रहे हैं। हालांकि अभी तक किसान के ट्वीट पर कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन अगर पाकिस्तान को आसमान छूते टमाटर के दामों से निजात पाना है तो झाबुआ के किसान के ट्‌वीट का उन्हें जवाब देना होगा।

दिल्ली होते हुए पाकिस्तान पहुंचता है पेटलावद का टमाटर
पाकिस्तान में टमाटर की ज्यादातर आपूर्ति यहां के पेटलावद के किसानों द्वारा की जाती रही है। यहां से टमाटर ट्रक में लोड होकर दिल्ली के रास्ते पाकिस्तान पहुंचता था। उरी और पुलवामा हमले के बाद यहां के किसानों ने अपना टमाटर पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान में टमाटर के दाम में आग लगी हुई है। वर्तमान में पाक में टमाटर के भाव 400 रु. किलो से ज्यादा पहुंच गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया में टमाटर के संकट को देखकर किसान ने यह ट्‌वीट किया है।