कोरबा : पिछले कई सालों से लोगों को हाथियों से बचाने का काम कर रहे युवक की हाथी हमले में मौत, एक सप्ताह के भीतर दो मौतें

कोरबा. जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में पिछले दो सप्ताह से हाथी के हमले में दो लोगों की जानें जा चुकी है। सोमवार की देर रात नाथूराम नाम के शख्स की भी मौत की वजह हाथी बने। नाथूराम पिछले कई सालों से लोगों को हाथियों से बचाने का काम रहा था। वह हमेशा वन विभाग के संपर्क में रहकर लोगों को हाथियों की आवाजाही से आगाह किया करता था। नाथूराम कोरबी चोटिया सर्किल पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी खुर्द (खडफडी) का रहने वाला था। वह किराना दुकान चलाया करता था।
तीन फरवरी की रात, गांव में दंतैल हाथी घुस आया। इसकी खबर पाते ही नाथूराम लोगों की मदद करने पर मौके पर पहुंचा। इस दौरान अचानक हाथी लोगों की तरफ दौड़ पड़ा, हाथी से खुदको बचाकर भागने वालों में नाथूराम भी शामिल था। मगर वह बच नहीं सका और हाथी की पकड़ में आ गया। घटना की सूचना तत्काल मृतक के परिजनों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। इस इलाके में एक सप्ताह में दो लोगों की मौत हाथी के हमले से हो चुकी है। इस घटना में एक महीला बुरी तरह घायल है, गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।