धान खरीदी पर सरकार का रुख साफ, 2500 रुपए की दर से ही होगी धान खरीदी

धान खरीदी पर सरकार का रुख साफ, 2500 रुपए की दर से ही होगी धान खरीदी

रायपुर (एजेंसी) | धान के मुद्दे पर मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा है कि सरकार अपने वादे पर कायम है। उन्होंने कहा कि सरकार 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से ही धान खरीदी करेगी। सीएम ने बघेल ने कहा कि छोटे अपराधों में जेलों में बंद आदिवासियों को छोड़ा जाएगा। प्रथम चरण में 313 लोगों को रिहा किया जाएगा।

आदिवासी बहुल जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो इसके लिए एएनएम और एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कार्यकताओं को 50 स्कूटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाएं को कुपोषण और एनिमिया से मुक्ति दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरूआत की गई है, जिसका लोगों ने स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि गांवों में बनने वाले गौठानों में आजीविका सेन्टर भी बनाए जाएंगे। जहां मछली पालन, मुर्गी पालन, दोना निर्माण जैसी अनेक आर्थिक गतिविधियां संचालित की जाएगी, जिससे कोई भी हाथ खाली न रहे। सुकमा में जिले के विकास के लिए लगभग 168 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।