हादसा: दंतेवाड़ा स्थित एनएमडीसी की लौह अयस्क खदान में हादसा, कन्वेयर बेल्ट में लगी आग, उत्पादन ठप, करोड़ों का नुकसान

हादसा: दंतेवाड़ा स्थित एनएमडीसी की लौह अयस्क खदान में हादसा, कन्वेयर बेल्ट में लगी आग, उत्पादन ठप, करोड़ों का नुकसान

दंतेवाड़ा | जिले की लौह अयस्क खदान में मंगलवार की दोपहर हादसा हो गया। पहाड़ों की तरफ से उठते धुएं को देख किसी नक्सल हमले की चर्चा होने लगी। मगर यह एनएमडीसी की खदान में हुई आगजनी की दुर्घटना निकली। 11 सी नंबर की खदान में कन्वेयर बेल्ट जलकर खाक हो गई। इसी बेल्ट से खदान से निकलने वाला खनिज मालवाहक वाहनों तक पहुंचाया जाता है। यह खदानें बैलाडिला इलाके में हैं।

जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने इस घटना को लेकर साफ किया कि आग तकनीकि कारणों से लगी, नक्सलियों का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 2 बजे टी-3 मोटर रूम के पास आग लगने की बातें सामने आईं। आग की सूचना पाकर खदान में तैनात  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान और फायर फाइटिंग दस्ता मौके पर पहुंचे।

आग की लपटों की वजह से जहां हादसा हुआ वहां नहीं पहुंचा जा सका, काफी दूर से ही आग पर काबू पाने मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे में करीब 100 मीटर बेल्ट जल गया। फिल्हाल आग लगने का मुख्य कारण कन्वेयर बेल्ट के रोटर का जाम होना बताया जा रहा है।कहा जा रहा है कि अब 4 से 5 दिन काम प्रभावित होगा। कन्वेयर बेल्ट जलने के बाद उत्पादन ठप हो गया है. उत्पादन ठप होने से एनएमडीसी को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा।