दंतेवाड़ा : पिकनिक मनाने निकला था 13 युवा दोस्तों का ग्रुप, पेड़ से टकराई एसयूवी, 6 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार शाम सड़क हादसा हो गया। हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। हादसे में 5 लोग बुरी तरह से घायल हैं। घटना जिले के नागफनी गांव के पास हुई। करीब 13 युवक-युवतियों के ग्रुप से भरी एसयूवी बारसूर से लौट रही थी। यह ग्रुप पिकनिक मनाने निकला था। रास्ते में इनकी तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी। इससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए।
रास्ता सुनसान होने की वजह से कुछ देर यह यूं ही पड़े रहे। इसके बाद राहगीरों का इनकी तरफ ध्यान गया लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को इसकी सूचना दी। पेड़ में फंसी एसयूवी को गीदम से क्रेन मंगवाकर हटाया गया। घायलों और मृतकों को निकाला गया। गीदम के अस्पताल इन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। यहां से इनकी स्थिति देख इन्हें दंतेवाड़ा भेजा गया है। सभी युवक-युवतियां गीदम और जगदलपुर के रहने वाले हैं।