दंतेवाड़ा : सीआरपीएफ कैंप से कुछ ही दूरी पर नक्सलियों ने लगाया था विस्फोटक, जवानों ने किया नष्ट

दंतेवाड़ा : सीआरपीएफ कैंप से कुछ ही दूरी पर नक्सलियों ने लगाया था विस्फोटक, जवानों ने किया नष्ट

दंतेवाड़ा. सीआरपीएफ के कैंप से 700 से 800 की दूरी पर नक्सलियों ने विस्फोटक लगा रखा था। यह मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का है। नक्सली यहां फोर्स के जवानों को निशाना बनाना चाहते थे। मगर सर्चिंग के दौरान जवानों ने बम को खोज निकाला और नष्ट कर दिया। जवानों ने ब्लास्ट का वीडियो भी बनाया।

सीआरपीएफ के डीआईजी डीएन लाल ने बताया कि जवानों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। यह विस्फोटक जगरगुंडा की निर्माणाधीन सड़क पर कोंडासवली क्षेत्र के पास लगाया गया था। मंगलवार को पुसपाल में भी इसी तरह का विस्फोटक मिला था। यह विस्फोटक सीएरपीएफ की 231 बटालियन के जवानों ने ब्लास्ट कर दिया।

0521_mulla