रायपुर के चावड़ी बाजार (मजदूरों का बाजार) में मिठाई बांट की सीएम ने की साल के पहले दिन की शुरूआत

रायपुर के चावड़ी बाजार (मजदूरों का बाजार) में मिठाई बांट की सीएम ने की साल के पहले दिन की शुरूआत

रायपुर | छत्तीसगढ़ की सरकार का नया साल नई घोषणा के साथ शुरू हो चुका है। बुधवार की सुबह राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के चावड़ी (मजदूर मिलने का स्थान) पहुंचकर मजदूरों से मुलाकात की। साथ ही कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे। यहां सीएम ने मजदूरों को मिठाई और कंबल भी बांटे।

मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया से बात-चीत में कहा कि- इस मौके पर मैं मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यू एवं दिव्यांग सहायता कोष की घोषणा करता हूं, यह कोष असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए है। इसमें किसी हादसे में दिव्यांगता होने पर 50 हजार और मृत्यू होने पर 1 लाख की सहायता दी जाएगी।

पत्रकारों ने मुख्यमंत्री ने सरकार के नए साल का संकल्प भी पूछा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पुरखों ने जिस छत्तीसगढ़ का सपना देखा था, हमें उसी सपने को पूरा करना है, छत्तीसगढ़ खुशहाल हो समृध्द हो, सब संपन्न हों, शांत हो, सुंदर हो। जो इस प्रदेश के लोगों के हित में होगा सरकार वह फैसले लेगी। हमारे लिए केंद्र में व्यक्ति है, हर व्यक्ति का विकास होना चाहिए, अच्छी शिक्षा मिले, कोई बच्चा कुपोषित न रहे,  किसानों को दाम, इसके लिए जो भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी, हम लड़ेंगे।