चित्रकोट उपचुनाव के लिए मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 75 प्रतिशत वोट डाले गए

चित्रकोट उपचुनाव के लिए मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 75 प्रतिशत वोट डाले गए

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग समाप्त हो गई। शाम 5 बजे तक 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। इस वोटिंग प्रतिशत के अभी और बढ़ने की संभावना है। ग्रामीण क्षेत्रों से पोलिंग पार्टियों के लौटने पर ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

आदिवासी बाहुल्य इस सीट पर उपचुनाव में बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे। निर्वाचन आयोग यहां 85 फीसदी के आस पास वोटिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं शिकायत मिलने पर बूथ क्रमांक 15 मटनार के पीठासीन अधिकारी को बदल दिया गया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पीठासीन ​अधिकारी पर कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कराने के आरोप लगाए थे।

मतदान दलों और मतदान से जुड़े अन्य कर्मचारी-अधिकारियों को मतदान केंद्रों में भेजा जा चुका है। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इस विधानसभा सीट पर मतदान होगा। यहां मतदान केंद्रों की संख्या 229 है। 22 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए सभी को निर्देशित किया है। चित्रकोट विधानभा के लिए बने मतदान केंद्रों में 16 सुकमा जिले में हैं, जबकि 213 केंद्र बस्तर जिले में हैं।