छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत चुनाव 2020 : पहले चरण का मतदान समाप्त, लगभग 65% मतदान हुआ, बीजापुर में नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या की

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया। 57 विकासखंडों के चार हजार 847 ग्राम पंचायतों के 61 लाख से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 30 लाख 85 हजार 320 पुस्र्ष , 30 लाख 88 हजार 835 महिला मतदाता एवं तृतीय लिंग के 69 मतदाता शामिल हैं।
रायगढ़ जिले में 75 फीसदी मतदान, जगदलपुर 69.50% दरभा 58.00% कुल 65.79 %
पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने कतार में खड़े होकर किया मतदान
रायगढ़। पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके और अब छत्तीसगढ़ भाजपा का युवा चेहरा ओपी चौधरी ने अपने गृह ग्राम में सामान्य नागरिक की तरह लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर पंचायत चुनाव के लिए मतदान किया।
प्रसव के तत्काल बाद मतदान करने पहुंची जागरूक मतदाता
अम्बिकापुर।नवानगर मतदान केंद्र क्रमांक 184 में एक महिला ने जागरूक मतदाता का परिचय दिया है ।मतदान केंद्र परिसर के ही उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के तत्काल बाद महिला ने पास के ही मतदान केंद्र में जाकर मताधिकार का प्रयोग किया ।उसके पति ने उसे व्हील चेयर में बिठाया और मतदान केंद्र तक ले गया ।महिला ने उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है ।उसके आधे घंटे बाद मतदान केंद्र पहुंची।जानकारी के मुताबिक मनी मिंज पति जिम्मेदार मिंज ग्राम पंचायत नवानगर तहसील अंबिकापुर आज ही उप स्वास्थ्य केंद्र नवानगर में प्रसव के लिए पहुंची थी ।प्रसव के तत्काल बाद मतदान करने की इच्छा जताई थी। उसके पति ने उसे नर्सों की सलाह पर मतदान केंद्र ले जाकर मताधिकार का प्रयोग कराया।
बीजापुर : नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या की
चुनाव के दौरान नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी के पति और पूर्व सहायक आरक्षक बलदेव ताती की गला रेतकर हत्या हत्या कर दी। सोमवार को नक्सलियों ने कडेनार गांव से मृतक का अपहरण कर लिया था। बीती रात हत्या करने के बाद कोटेर के पास शव फेंक दिया था।