कोरोना वायरस : लोकगायक ममता चंद्राकर, राजिम विधायक अमितेश शुक्ला समेत 2942 नए मरीज मिले, 5835 हुए डिस्चार्ज

रायपुर. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि शुक्रवार को कुल नए 2,942 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 580 , दुर्ग से 396, राजनांदगांव से 167, बालोद से 62, बेमेतरा से 82, कबीरधाम से 52, धमतरी से 81, बलौदाबाजार से 64, महासमुंद से 52, गरियाबंद से 70, बिलासपुर से 218, रायगढ़ से 213 मामले आए हैं। राजिम विधायक अमितेश शुक्ला और उनकी पत्नी समेत शुक्लाभवन से 8 संक्रमित मिले हैं। खैरागढ़ संगीत विवि की कुलपति ममता चंद्राकर भी पॉजिटिव हैं।
नए केस मिलाकर प्रदेश में 98,565 पॉजिटिव केस हो गए हैं, जबकि 30,928 अस्पतालों में भर्ती हैं। कल 5,835 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए । इनमे से 5125 होम आइसोलेशन वाले है । इसके अनुसार कल का रिकवरी टू पॉजिटिव अनुपात 1.98:1 है। राज्य में कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 66,860 है।
पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों की कोरोना से जान गई है, इनमे से 8 को-मोर्बिडीटी डेथ भी है। अब तक प्रदेश में 777 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। इनमें लगभग आधे 373 मरीज रायपुर के थे।
आज कुल 5,835 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए वहीं कुल 2,942 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई। राज्य में कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 66,860 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/mjLublibbg
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 25, 2020