कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में कल मिले 808 कोरोना पॉजिटिव, 249 डिस्चार्ज, 8 की मौत, एक्टिव संख्या 5828

छत्तीसगढ़ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना मरीजों के आंकड़ों ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ज़ारी किये गए आकड़ो के अनुसार कल रायपुर में कोरोना के 267 समेत प्रदेश में पहली बार 808 नए मरीज मिले हैं।
रायपुर में सात व महासमुंद में एक समेत आठ काेरोना मरीजों की मौत भी हुई है। आठ मौत के बाद प्रदेश में मरने वालो की संख्या 158 हो चुकी है।
नए केस के बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या 16726 पहुंच गई है। अभी एक्टिव केस 5828 है। विभिन्न अस्पतालों से 249 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। अब तक 10847 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
नए मरीजों में रायपुर से 267, दुर्ग से 92, रायगढ़ से 63, बस्तर व राजनांदगांव से 48-48, बिलासपुर से 44, बालोद से 34, कोरबा से 21, नारायणपुर से 20, जशपुर से 19, कांकेर से 18, सुकमा से 16, जांजगीर-चांपा से 15, बीजापुर से 12, सरगुजा से 11, सूरजपुर से 9, कोरिया, दंतेवाड़ा व गरियाबंद से 4-4, कबीरधाम से 3 , बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बलरामपुर व कोंडागांव से 2-2 व मुंगेली से एक मरीज मिले हैं।
Today 107 new #COVID19 cases reported, total number of positive cases today is 808.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/598LHJa0Rt
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 18, 2020
Today 701 new COVID-19 cases and 8 deaths in the last 24 hours, taking active cases to 5,721 and deaths to 158. A total of 10,847 have been discharged in the state so far.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/Oh9wCuZBi2
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 18, 2020