कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में कल मिले 3336 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 954 डिस्चार्ज, 18 मौत, एक्टिव संख्या 33645

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वस्थ्य विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में कल 3336 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जिसमे इस अधिकतर रायपुर जिले से 756, दुर्ग से 424, राजनांदगाव से 327, बिलासपुर से 306, रायगढ़ से 213, जांजगीर-चाम्पा से 189, कबीरधाम से 164, बीजापुर से 89, सूरजपुर से 69, दंतेवाड़ा से 55, कोरिया से 53 व अन्य मरीज राज्य के बाकि जिलों से मिले है।
पिछले 24 घंटो में 18 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुकी है और 954 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज किये जा चुके है।
आज कुल 3336 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1178 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/NMBosa3bjt
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 14, 2020