छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री ने कहा रिहा किए जाएंगे 313 आदिवासी, विभिन्न विकास कार्यो का भी शिलान्यास किया

सुकमा (एजेंसी) | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुकमा पहुंचे यहां उन्होंने कहा कि तोंगपाल में अगले शिक्षा सत्र से शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ होगा। उन्होंने एक हजार किसानों के सिंचाई पंप ऊर्जीकरण के लिए 13 करोड़ रूपए और छिंदगढ़-गंजेनार की पेयजल व्यवस्था के लिए 8 करोड़ रूपए की घोषणा की।
आज सुकमा दौरे पर गीदम में गौठान का अवलोकन किया। इस अवसर पर सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित पंच-सरपंच एवं किसान सम्मेलन में लगभग 168 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत के 64 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
जैविक सब्ज़ियाँ भेंट करने के लिए ग्रामवासियों का आभार। pic.twitter.com/iojFbo2xni
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 7, 2019
सीएम बघेल ने शिक्षा सत्र 2020-21 से अतिसंवेदशील क्षेत्र गोलापल्ली में 50 सीटर छात्रावास एवं 100 सीटर आश्रम प्रारंभ करने, तालनार स्कूल का उन्नयन हायर सेकेण्डरी स्कूल में करने, तोंगपाल और दोरनापाल में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास तथा सुकमा में पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रावास की मंजूरी दी।
सीएम ने बघेल ने कहा कि छोटे अपराधों में जेलों में बंद आदिवासियों को छोड़ा जाएगा। प्रथम चरण में 313 लोगों को रिहा किया जाएगा। आदिवासी बहुल जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो इसके लिए एएनएम और एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कार्यकताओं को 50 स्कूटी दी जाएगी। इस दौरान सुकमा के रामपुरम में जैविक खेती से उपजी सब्जियों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।