27% आरक्षण समेत कई मांगों को सर्व पिछड़ा वर्ग ने किया नेशनल हाईवे NH-30 चक्काजाम

27% आरक्षण समेत कई मांगों को सर्व पिछड़ा वर्ग ने किया नेशनल हाईवे NH-30 चक्काजाम

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पिछड़ा वर्ग समाज के लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं। अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों ने शनिवार को एक बड़ा प्रदर्शन किया है। जिसमें हजारों की भीड़ शामिल हुई । इन्होंने रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम भी कर दिया, जिसकी वजह से ये रोड 3 घंटे तक जाम रहा। इसके अलावा लोगों ने अपनी मांगों को लेकर चारामा में एक बड़ी रैली भी निकाली है।

दरअसल, सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों ने शनिवार को जिले के चारामा में महासम्मेलन बुलाया था। समाज के लोगों ने यहां के दुकानदारों से अपील भी की थी वह चारामा में शनिवार को अपनी दुकानें बंद रखें। इसका असर भी देखने को मिला। शनिवार को सुबह के वक्त यहां की ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। समाज ने तय किया था कि वह राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। शाम को करीब 5.30 बजे ज्ञापन सौंपने के बाद लोगों का चक्काजाम खत्म हुआ है।

समाज के लोगों ने पहले महासम्मेलन किया। इसके बाद सड़कों पर रैली निकाली। मगर कुछ लोग रैली के बाद रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर बैठ गए। यहां धीरे-धीरे कर पूरी भीड़ जमा हो गई थी। इन्होंने यहां पर करीब 2.30 बजे चक्काजाम कर दिया। समाज के लोगों का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती हम नहीं उठेंगे। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग वापस लौट गए हैं।