बीजापुर : मिरतुर में संपन्न हुआ रामायण मानस गान कार्यक्रम

बीजापुर : मिरतुर में संपन्न हुआ रामायण मानस गान कार्यक्रम

बीजापुर. ग्राम मिरतुर में श्री श्री 1008 महामृत्युं जय महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित शारदीय नवरात्र पर्व के पर मानस गान समिति के द्वारा एक दिवसीय रामायण (मानस गान) कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें मिरतुर क्षेत्र के श्रद्धालु एवं भक्त गण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर मानस गान का आनंद लिए।

कार्यक्रम में रामायण (मानस गान) के अलग-अलग कथा वाचकों ने अपनी विभिन्न बोलियों में प्रस्तुति दी। ग्राम कुंडेनार जनक प्रज्ञा मंडल व्याख्याकार गजलू राम वेट्टी और उनकी टोली, ग्राम मासोड़ी राम प्रज्ञा मंडल व्याख्याकार राम लाल कड़ती एंव उनकी टोली , ग्राम दारापाल पाल बोमडा प्रज्ञा मंडल व्याख्याकार जीवन लाल तेलाम एंव उनकी टोली, नगर पंचायत भैरमगढ़ दंडकारण्य मानस मंडली व्याख्याकार के. डी. राय एंव उनकी टोली, ग्राम बांगापाल सिमरे मुसरे मानस मंडली व्याख्याकार चमरु राम वेट्टी उनकी टोली, ग्राम नैमेड़ जय बजरंगी मानस मंडली व्याख्याकार महावीर राणा उनकी टोली और मानस समिति मिरतुर द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई है। कार्यक्रम को संपन्न करने में अखिल विश्व गायत्री परिवार एंव दिव्य जीवन संघ के सदस्यों द्वारा स्वलपाहार , भोजन, प्रसाद की व्यवस्था श्रद्धालुओ और मानस गान टोलियों हेतु की गई थी। मानस गान समिति मिरतुर द्वारा आये हुए सभी टोलियों को एक एक राम चरित मानस ग्रंथ श्रीफल आदि भेंट स्वरूप प्रदाय किया गया।