नवापारा : आज बीरज मे होरी रे रसिया, नगर में हुआ श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन, होली गीत मे झूमें श्रद्धालू

नगर के हृदय स्थल माता कर्मा मंदिर प्रांगण मे रविशंकर साहू(पटवारी) एवं उनके परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह मे सातवे दिन रविवार को राष्ट्रीय कथा वाचक श्री उमेश नारायण शास्त्री जी के श्रीमुख से चीरहरण,रासलीला एवं रुखमणि विवाह प्रसंग की बहुत सुंदर व्याख्यान किया गया। मंदिर प्रांगण कथा सुनने आये भक्तो से लबालब था। आयोजक परिवार की ओर से श्रीकृष्ण एवं रुखमणि विवाह की झांकी का व्यवस्था किया गया था जिसमे अंचल मे प्रचलित विवाह पद्धति के तहत टिकावन (धर्म टिका) मे सभी श्रद्धालुओ ने भी चढ़ावा चढ़ाया।
आरती पूजन के बाद प्रसाद वितरण हुआ एवं भोजन प्रसादी के रूप भंडारे का कार्यक्रम नगर साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष छन्नू साहू एवं उनके परिवार के द्वारा किया गया।