धान खरीदी हुई तो नहीं करेंगे आर्थिक नाकेबंदी: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

धान खरीदी हुई तो नहीं करेंगे आर्थिक नाकेबंदी: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

बिलासपुर (एजेंसी) | खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अगर धान खरीदी में काम बन जाएगा तो आर्थिक नाकेबंदी नहीं होगी। जिस तरह से सकारात्मक रूप दिख रहा है, उससे नहीं लगता कि इसकी नौबत आएगी। राउत नाच महोत्सव में पहुंचे मंत्री से जब पूछा गया कि इस्पात राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने केंद्र से पूछकर समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया।

इस पर मंत्री ने कहा कि कोई भी पार्टी घोषणा पत्र तैयार करती है तो अन्य दल से नहीं पूछती। जब यूपीए सरकार थी तब तो राज्य की भाजपा सरकार ने उससे अनुमति नहीं ली थी। उन्होंने कहा कि अपनी बात मनवाने के लिए आंदोलन किया गया।

किसानों को भूपेश सरकार पर पूरा भरोसा है कि उनका धान 2500 रुपए समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा। देर से खरीदी क्यों के सवाल पर कहा कि देर से मानसून आने की वजह से फसल देर से पकी और कोई वजह नहीं है। भाजपा विपक्ष में है इसलिए विरोध कर रहे हैं।