एडमिशन अलर्ट: इग्नू में एमबीए और बीएड के लिए 31 जनवरी से शुरू आवेदन, 29 अप्रैल को होगी परीक्षा

एजुकेशन डेस्क | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इग्नू में एमबीए और बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया इस सप्ताह शुरू करेगी। जिसके बाद से स्टूडेंट्स 31 जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। स्टूडेंट्स आवेदन की आखिरी तारीख यानी 29 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। दोनों कोर्सेस के लिए 29 अप्रैल को एंट्रेस एग्जाम आयोजित होगा।
1 अप्रैल को जारी होगा एडमिड कार्ड
एमबीए और बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा के लिए 1 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इग्नू में एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा को ओपनमेट कहा जाता है। इग्नू ओपनमेट की यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। एमबीए और बीएड में एडमिशन के होने वाले एंट्रेस एग्जाम की रिजल्ट 1 मई को आने की संभावना है।
आवेदक की योग्यता
इसके लिए कोई भी ग्रेजुएट (सीए और सीएस भी) जिसके 50 फीसदी अंक हैं, आवेदन कर सकता है। साथ ही आरक्षित श्रेणी में 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट इस परीक्षा में आवेदन करने के पात्र होंगे। वहीं, बीएड एंट्रेस एग्जाम में बैठने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर्स या मास्टर्स में साइंस/सोशल साइंस/कॉमर्स/ह्यूमैनिटी में 50 फीसदी अंक होने चाहिए। इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में साइंस और मैथ्स ग्रेजुएट्स के पास कम से कम 55 फीसदी अंक होने चाहिए।