हमारे बारे में
1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की गयी थी| आज छत्तीसगढ़ राज्य प्रगति की और अग्रसर है| छत्तीसगढ़ के मूल निवासी एवं जनजाति के लोग देश के विकास, जनकल्याण, संस्कृति एवं विज्ञान में राज्य का नाम रोशन कर रहे है | छत्तीसगढ़ राज्य की पहचान आज सिर्फ देश भर में ही नहीं पुरे विश्व में जानी जा रही है | युवक युवती कला, विज्ञान, तकनीकी, मीडिया आदि क्षेत्र में अपना अलग ही रुतबा कायम कर रहे है | छत्तीसगढ़ राज्य के जनकल्याण और प्रचार प्रसार करने हेतु “न्यूज़-इ-खबर (NewseKhabar.com)” न्यूज़ मीडिया वेबसाइट की स्थापना 2017 को स्वर्गीय श्री भरत कुमार दुदानी (मामा जी) के द्वारा की गयी है।
संस्थापक की कलम से
आशा करता हूँ हमारा दैनिक समाचार पत्र एवं न्यूज़ मीडिया वेबसाइट “न्यूज़ इ खबर (NewseKhabar)” छत्तीसगढ़ के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत के भी अन्य राज्य के लोग, हमारी यहाँ की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ छत्तीसगढ़ भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
” छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ”
स्वर्गीय श्री भरत कुमार दुदानी (मामा जी)
संस्थापक