विधानसभा में मंत्रियों के लिए 10 करोड़ के लग्जरी रूम, LED TV, डबल डोर से लेकर मीटिंग करने तक की व्यवस्था

विधानसभा में मंत्रियों के लिए 10 करोड़ के लग्जरी रूम, LED TV, डबल डोर से लेकर मीटिंग करने तक की व्यवस्था

छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंत्रियों के लिए नए-नए कमरे तैयार हो गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को इसका उद्घाटन किया। इन कमरों की खासियत ये है कि इसमें मंत्री आराम करने के साथ-साथ अपने विभागीय कामों को भी निपटा सकेंगे। इस बजट सत्र से ही मंत्रियों को कमरे अलॉट कर दिए जाएंगे।

विधानसभा भवन में करीब 10 करोड़ रुपयों की लागत से 14 कमरे तैयार किए गए हैं। इनमें 12 कमरे राज्य के मंत्रियों को, एक कमरा मुख्य सचिव को और एक विधानसभा उपाध्यक्ष को दिया जाएगा। VIP लोगों को दिए जाने वाले इन कमरों में नया डबल डोर फ्रिज, 51 इंच की LED TV समेत एयर कंडीशनर लगे हुए हैं। इन कमरों में एंट्री करते ही सबसे पहले सोफे से बना वेटिंग एरिया है।