नए टाइगर रिजर्व में लाए लाए जाएंगे 100 चीतल ताकि बाघ इनका शिकार कर सकें

कोरिया. छत्तीसगढ़ को एक और टाइगर रिजर्व मिलने जा रहा है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अब यहां बाघों को प्राकृतिक माहौल देने के मकसद से चीतल लाए जाएंगे। जंगल की ही तरह यहां बाघ कुदरती माहौल में शिकार कर अपना पेट भरेंगे। करीब 100 चीतल लाए जाएंगे। इसके लिए राज्य वन्यजीव बोर्ड ने अपनी बैठक में अनुमति दे दी है। फिलहाल गुरु घासीदास नेशनल पार्क में पिछले दो साल से तीन बाघिनों को लगातार कैमरे से ट्रेस किया जाता रहा है। जानकारों का कहना है कि गुरु घासीदास नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व बन जाने से यह सीधे पलामू टाइगर रिजर्व से जुड़ जाएगा और टाइगरों के लिए बड़ा कारीडोर बनेगा।